–
75 दंडाधिकारी व 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
मुजफ्फरपुर.
शब-ए-बरात को लेकर जिले के विभिन्न स्थलों पर 75 दंडाधिकारी और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसे लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों की तैनाती गुरुवार सुबह छह बजे से शुक्रवार शाम छह बजे तक की गयी है. कार्यस्थल छोड़ने से पहले खैरियत रिपोर्ट देने को कहा है. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व सभी थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से माॅनीटरिंग भी होगी. यहां पर कंट्रोल रूम भी सक्रिय है. अपर समाहर्ता राजस्व को विधि व्यवस्था का वरीय प्रभारी नामित किया गया है. सिविल सर्जन को एंबुलेंस की तैनाती व पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक व सभी जरूरी दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है साथ ही सभी पीएचसी को भी अलर्ट करा दिया गया है.अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. इसके साथ राउंड द क्लाक इंटरनेट मीडिया पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले या अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है