वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. मां दुर्गा की पूजा के लिए पंडालों का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. दिनभर मंदिरों का रंग-रोगन करने के साथ फूल-मालाओं से सजाया गया. नवरात्र में आदि शक्ति पंडालों व घरों में विराजमान होंगी. पूरे नौ दिन शक्ति स्वरूपा की पूजा की जाएगी. घरों में मंगल घट स्थापित कर भगवती का पूजन करने का प्रबंध लोगों ने शुरू कर दिया है, वहीं देवी मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाएं रखने के लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं. गुरुवार से घर-घर मां दुर्गा का आह्वान किया जायेगा. माता के आगमन के लिए मंदिराें व पूजा पंडाल काे फूलाें व लाइटाें से सजाने के साथ अंतिम रूप दिया जा रहा है. रमना स्थित राज-राजेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी पं. मिथिलेश शास्त्री ने बताया कि मंदिर में सुबह आठ बजे से कलश स्थापना की जायेगी. इसके बाद दुर्गा सप्तशती समेत अन्य पाठ किये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है