आज से शुरू होगा शतचंडी महायज्ञ, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
सरैया प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ गया चौक स्थित यज्ञशाला परिसर में बुधवार की सुबह नौ मई से आयोजित 10 दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी़
यज्ञशाला परिसर में महायज्ञ के सफल के बनाने के लिए ग्रामीणों ने की बैठक प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ गया चौक स्थित यज्ञशाला परिसर में बुधवार की सुबह नौ मई से आयोजित 10 दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी़ इसमें महायज्ञ को सफल आयोजन को लेकर विमर्श किया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने महायज्ञ व मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय वोलेंटियर्स की तैनाती करने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, प्रभु पासवान, रामेश्वर गिरि, आनंद कुमार ने बताया कि नौ से 18 मई तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इसमें 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा, बड़े-बड़े झूला व खेल-तमाशा के साथ वृंदावन की कथावाचक श्रीश्री श्याम लाडली का प्रवचन आकर्षण का केंद्र होगा. मौके पर मुखिया कविता कुमारी, दिलीप कुमार मिश्रा, विभूति बाबा, शंभू पासवान, दिनेश गिरी, राघवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र पासवान, लालबहादुर भगत, श्रीकांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है