मंदिर से चुरा लेती थी श्रद्धालुओं के पर्स, गिरफ्तार

गरीब स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच रहकर महिलाओं के पर्स को चुरा लेने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर. गरीब स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच रहकर महिलाओं के पर्स को चुरा लेने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया गया. वह सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर की रीता है. पुलिस को उसके पास से चोरी के दो पर्स भी मिले हैं. इसमें से एक पर्स कांटी के दामोदरपुर चैनपुर गांव की पूजा कुमारी का है. रीता के खिलाफ नगर थाने में मंगलवार को दारोगा ध्रुवलाल प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पूछताछ के बाद उसको कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. दारोगा ने बताया कि सोमवार को गश्ती में थे. सरैयागंज टावर चौक पर जब पहुंचे तो सूचना मिली कि गरीब स्थान मंदिर में चोरी के आरोप में महिला पकड़ी गयी है. मंदिर परिसर में महिला को लोग बैठाये हुए थे. उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो बताया कि वह मंदिर में दर्शन करने आयी थी. उसपर लगाया गया चोरी का आरोप झूठा है. लेकिन, महिला सिपाही ने उसके सामान की तलाशी ली तो चोरी किया हुआ दो पर्स बरामद हुआ. इसमें 2667 रुपये भी बरामद हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version