महिला फैकल्टी और शोधकर्ताओं को सशक्त बनायेगा ‘शेरनी’, राष्ट्रीय स्तर पर तैयार हुआ प्लेटफार्म

यूजीसी की ओर से शी रिसर्च नेटवर्क इन इंडिया (शेरनी) लॉन्च किया गया है. इस नेटवर्क से शोध में लगी महिलाएं जुड़ेंगी और अपने अनुभवों का राष्ट्रीय स्तर पर आदन प्रदान कर पायेंगी.

By Ashish Jha | March 15, 2024 7:43 PM

धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर. अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में महिला फैकल्टी और शोधकर्ताओं को ‘शेरनी’ सशक्त बनायेगा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिस पर देशभर की 81943 महिला वैज्ञानिक और अन्य क्षेत्रों की एक्सपर्ट शुक्रवार शाम तक जुड़ गयी थी. यह संख्या रोज बढ़ रही है. इस प्लेटफॉर्म पर तमाम क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं के पब्लिकेशन और पेटेंट अपलोड किये जा रहे हैं, जो नये शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी होगा.

रिसर्च के अनुभवों का होगा आदान-प्रदान

यूजीसी की ओर से शी रिसर्च नेटवर्क इन इंडिया (शेरनी) लॉन्च किया गया है. यह डिजिटल नेटवर्क यूजीसी-इनफ्लिबनेट के सहयोग से तैयार किया गया है. महिला संकाय सदस्यों के लिए यह राष्ट्रीय स्तर का एक्सपर्ट नेटवर्क तैयार हो रहा है. इससे विभिन्न क्षेत्रों में दूसरे वैज्ञानिकों व संकाय सदस्यों को जोड़ा जायेगा, जिससे वे उनके काम करने, रिसर्च के अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकें. इस नेटवर्क से 81 हजार 943 पंजीकृत महिला वैज्ञानिक और अन्य क्षेत्रों से शैक्षणिक सदस्य शुक्रवार तक जुड़ गये थे. इसके साथ ही इस नेटवर्क में 7,07,689 प्रकाशन और 12,359 पेटेंट भी शामिल किया गया है, जिनको इस नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा. महिला फैकल्टी और शोधार्थी इस नेटवर्क से जुड़कर नई-नई चीजें सीख सकेंगी और साथ ही दूसरे वैज्ञानिकों से बात करके अन्य डिटेल हासिल कर सकेंगी.

शोध व नवाचार में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी

यूजीसी की ओर से कहा गया है कि यह नेटवर्क महिला वैज्ञानिकों और शिक्षकों की उपलब्धियों के लिए समान प्रतिनिधित्व और प्रदर्शन की गारंटी देना चाहता है. इस नेटवर्क के माध्यम से महिला वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और संकाय की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया जायेगा ताकि इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और भी बढ़ सके.

क्या है शेरनी

इनफार्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर यानि इनफ्लिबनेट ने महिलाओं के लिए रिसर्च, इनोवेशन और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अलग प्लेटफॉर्म शेरनी विकसित किया है. शेरनी, यानी शी रिसर्च नेटवर्क इन इंडिया है. इस पर जुड़े फैकल्टी और साइंटिस्ट का प्रोफाइल भी अपलोड है. नये शोधार्थी संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से अपने शोध में उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं.

ऐसे सर्च करें
sherni.inflibnet.ac.in

वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े
पब्लिकेशन- 707689
पेटेंट- 12359
बुक्स- 35186
अन्य- 128491

विषयवार एक्सपर्ट
एग्रीकल्चर साइंसेज-3591
आर्ट एंड ह्युमेनिटीज- 10267
बायोलॉजिकल साइंसेज- 3474
केमिकल साइंसेज- 3355
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- 28681
मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज- 10448
सोशल साइंसेज- 17174

Next Article

Exit mobile version