मुजफ्फरपुर की शिल्पी सोनम बनी भारतीय टीम की मैनेजर
इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली 5वीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शिल्पी सोनम को भारतीय टीम की टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली 5वीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शिल्पी सोनम को भारतीय टीम की टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है. बिहार में इस तरह का मौका पाने वाली महिला खिलाड़ी जिन्हें की इस तरह का अवसर प्राप्त हुआ है. पूरे भारत में सबसे ज्यादा 3 बालिका खिलाड़ी बिहार से चयनित है. वह पिछले 7 सालों से सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) खेल में अपना सेवा दे रही है. साथ ही अभी राज्य सवात् संघ बिहार की कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत भी है. इस उपलब्धि पर बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, सचिव सिहान ई राहुल श्रीवास्तव, ऐथलीट कमीशन के अध्यक्ष नितेश कुमार, सचिव उपासना आनंद, सदस्य सूरज पंडित, प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश प्रकाश समेत सभी खिलाड़ी व पदाधिकारियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है