औराई. प्रखंड की भलुरा पंचायत के प्रेम नगर भलुरा गांव में शुक्रवार को श्रीराम जानकी स्थान मंदिर प्रांगण में पांच दिनों से चल रहे श्री नाथनर्मदेश्वर नाथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पाधिवास समेत विभिन्न प्रकार की पूजा की गयी. मुख्य अतिथि डॉ भगवान दास मिश्रा, डॉ रामचंद्र झा, यज्ञाचार्य राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य यजमान सुनील झा, गणपत झा आदि लोग शामिल थे. व्यवस्थापक रामानुजाचार्य निर्भय झा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है