श्री राम नाम नवाह अष्ट्याम के समापन पर निकाली शोभा यात्रा
श्री राम नाम नवाह अष्ट्याम के समापन पर निकाली शोभा यात्रा
साहेबगंज. स्थानीय महावीर स्थान मंदिर परिसर में 39वें वर्ष हो रहे श्री राम नाम नवाह अष्ट्याम सह संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हो गया. इस अवसर पर हाथी-घोड़ा व बैंड-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी प्रस्तुत की गयी. शोभा यात्रा महावीर स्थान से निकाली गयी, जो लक्ष्मी चौक, नवल किशोर चौक, धर्मशाला चौक, ब्रजनंदन चौक, गांधी चौक, केशव चौक व इंद्रदेव चौक होते हुए वापस लौट गयी. शोभा यात्रा में यजमान अनंत कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद मीठावाला, सचिव राजाबाबू, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, रौशन राज वर्मा, जेपी गुप्ता, श्रवण कुमार अग्रवाल, ब्रजकिशोर प्रसाद, मनीष कुमार, विकास कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, चुन्नू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है