दिया प्रस्ताव : महवल लेदर पार्क में शू कंपनी करेगी 100 करोड़ का निवेश

दिया प्रस्ताव : महवल लेदर पार्क में शू कंपनी करेगी 100 करोड़ का निवेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:32 PM
an image

-कंपनी के सीइओ ने बियाडा के डीजीएम के साथ लेदर पार्क का किया भ्रमण

मुजफ्फरपुर.

मोतीपुर स्थित महवल लेदर पार्क में एक ब्रांडेड शू कंपनी 100 करोड़ का निवेश करेगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. प्लांट लगाने के उद्देश्य से सीइओ विपुल कंसल के साथ टीम बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद से मिली. इसके साथ ही टीम दोपहर के समय महवल के लेदर पार्क में पहुंची. जहां एरिया से लेकर बियाडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी का जायजा लिया.अधिकारी के अनुसार लेदर पार्क में बियाडा की ओर से तैयार की गयी व्यवस्थाओं को देख कर कंपनी के सीइओ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. वहीं कंपनी ने प्लांट लगाने के लिये सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बियाडा को दिया है. विभागीय स्तर पर कागजी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

महवल में लेदर की पहली कंपनी लगायेगी यूनिट :

बियाडा के अधिकारियों के अनुसार महवल लेदर पार्क में लेदर की यह पहली कंपनी अपनी यूनिट लागाएगी. विभाग को दिये गये प्रस्ताव के अनुसार कंपनी ने महवल में यूनिट के लिये 10 एकड़ जमीन आवंटित करने की डिमांड की है. अधिकारी के अनुसार लेदर पार्क में बियाडा की ओर से लगभग इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा कर दिया गया है. जिसमें रोड, नाला से लेकर रोशनी के लिए हाइमास्ट का काम पूरा हो चुका है. टन के हिसाब से प्रोडक्ट के तौल के लिए बड़ी मशीन इंस्टॉल की गयी है.

करीब 2 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार :

लेदर पार्क में शू कंपनी की यूनिट लगने के बाद बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. अधिकारियों के अनुसार इस पहली यूनिट के लगने से करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि बियाडा की ओर से महवल लेदर पार्क को प्रमोट करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. यहां की सुविधाओं के बारे में सोशल पेज पर भी जानकारी शेयर की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार लेदर पार्क में 75 प्लॉट उपलब्ध हैं. प्रति एकड़ 62 लाख रुपये बियाडा की ओर से रेट रखा गया है. यहां प्लग एंड प्ले योजना से भी बुकिंग की प्रक्रिया शुरू है.

लेदर की यह पहली कंपनी होगी :

एक शू कंपनी की ओर से महवल लेदर पार्क में सौ करोड़ निवेश कर यूनिट लगाने के लिये प्रस्ताव दिया गया. एक सप्ताह में कागजी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. जिसके बाद यूनिट के लिए जगह आवंटित कर दी जायेगी. लेदर की यह पहली कंपनी होगी. -रवि रंजन प्रसाद ,डीजीएम, बियाडा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version