27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग जातीं बच्चियों को परेशान करते हैं शोहदे

कोचिंग जातीं बच्चियों को परेशान करते हैं शोहदे

-शिकायतें मिलीं तो पुलिस अब करेगी गश्ती मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में संचालित कोचिंग संस्थानों में जाने के क्रम में छात्राओं से बदसलूकी और छेड़खानी, फब्तियां कसने का मामला प्रकाश में आया है. कोचिंग संचालकों ने सिटी एसपी अवधेश दीक्षित से इसकी शिकायत की है. संचालकों ने कहा है कि सुबह में जब छात्राएं कोचिंग के लिए आती हैं तो कुछ असामाजिक तत्त्व उनके साथ छेड़खानी करते हैं. उनपर फब्तियां कसते हैं और बदसलूकी करते हैं. बच्चियां डर की वजह से इसे ठीक से नहीं बता पातीं. दो दिन पूर्व जब एक छात्र ने इसका विरोध किया तो शाेहदों ने मिलकर उसका सिर फोड़ दिया. इसकी शिकायत मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने उसी समय सदर थानाध्यक्ष से फोन पर बात की. कहा कि सुबह में छह से 10 बजे के बीच कोचिंग वाले इलाके में गश्ती कराएं. साथ ही असामाजिक तत्त्वों के युवकों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ किसी प्रकार की बदसलूकी करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें