सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार शूटर गोविंद पर जल्द होगी चार्जशीट
सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार शूटर गोविंद पर जल्द होगी चार्जशीट
-मुशहरी थाने की पुलिस कर रही छानबीन
मुजफ्फरपुर.
मुशहरी थाना के द्वारका नगर से सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार शातिर गोविंद कुमार शर्मा के खिलाफ जल्द चार्जशीट दायर करेगी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में केस के आइओ दारोगा सुनील कुमार केस डायरी अपडेट करने के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ सभी बिंदुओं पर साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं. गोविंद जिस कार से गिरफ्तार हुआ था, उसका भी सत्यापन पुलिस के द्वारा कर लिया गया है. केस के आइओ पटना जाकर जिस कंपनी के माध्यम से कार ऑनलाइन बुक कराया जा रहा था. वहां जाकर छानबीन की गयी है. ट्रैवल कंपनी कार एग्रीमेंट पर लेकर अपनी कंपनी के माध्यम से चलवाती थी. ग्रामीण एसपी व डीएसपी पूर्वी टू के द्वारा दिये गये निर्देश पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. थानेदार रंजीत गुप्ता ने बताया कि जल्द ही चार्जशीट दायर कर दी जायेगी.कार को भी किया था जब्त
मुशहरी थाने की पुलिस ने द्वारका नगर स्थित पावर ग्रिड के पास 25 अक्तूबर को वाहन चेकिंग के दौरान चेक रिपब्लिक निर्मित सीजेड पिस्टल के साथ शूटर गोविंद को गिरफ्तार किया था. मौके से एक कार जब्त की गयी थी. उसके चालक शिवहर जिला के तरियानी थाना के जगदीशपुर कोठिया के नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जेल में कुछ दिन रहने के बाद गोविंद के कंधे में दर्द की शिकायत पर जांच करायी तो पता चला कि उसका कंधा टूटा हुआ है. पुलिस का कहना था कि गिरफ्तारी के समय गोविंद ने भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान उसका दीवार में लगकर कंधा चोटिल हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है