सेंट्रल जेल में बंद शूटर गोविंद के कंधे में दर्द, एक्सरे में फ्रैक्चर

सेंट्रल जेल में बंद शूटर गोविंद के कंधे में दर्द, एक्सरे में फ्रैक्चर

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:10 PM
an image

-गिरफ्तारी के समय भागने के दौरान कंधे में लगी थी चोट-सदर अस्पताल में गोविंद का कराया गया इलाज

-कंधा फ्रैक्चर होने के कारण लगाया गया बेल्ट

मुजफ्फरपुर.

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद शूटर गोविंद शर्मा के कंधे में दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में गोविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां हड्डी रोग विशेष से उसका इलाज कराया गया. गोविंद के कंधे पर काला निशान पड़ गया था. डॉक्टर ने उसका एक्सरे करवाया तो फ्रैक्चर मिला. इसके बाद उसको बेल्ट लगाया गया है. इलाज के बाद उसको वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. मुसहरी थानेदार दारोगा रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया है कि जिस समय मुसहरी पुलिस ने गोविंद की गिरफ्तारी की थी. वह भागने का प्रयास किया था. उस दौरान उसका कंधा दीवार से टकरा गया था. हालांकि, उस समय गोविंद को नहीं दर्द का एहसास हुआ. उसने ऐसा बताया भी नहीं था. इधर, जेल जाने के बाद बीते कुछ दिनों से उसके कंधे में दर्द की शिकायत थी. हाथ भी नहीं उठ रहा था. इसकी जानकारी गोविंद की ओर से जेल प्रशासन को दी गयी तो उसको शुक्रवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी हो कि, पिछले सप्ताह मुसहरी थाने की पुलिस ने द्वारिका नगर पावर ग्रिड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चेक गणराज्य निर्मित 12 लाख की सीजेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. वह मनियारी थाना के गजपति गांव से ऑनलाइन कार बुक करके पटना स्थित अपने फ्लैट लौट रहा था. मुसहरी थाने की पुलिस ने गोविंद की गिरफ्तारी को लेकर थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version