प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित गल्ला दुकान में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के सामान व नकदी की चोरी कर ली़ इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया था़ दुकान संचालक मृत्युंजय कुमार ने करजा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि सोमवार की शाम दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया़ सुबह में लोगों ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी़ दुकानदार ने दुकान का ताला खोला तो चोरी की जानकारी मिली़ पीड़ित ने बताया कि उसका करजा चौक पर आलू, प्याज, चोकर, आटा, तेल, रिफाइन आदि की होलसेल दुकान है़ चोरों ने 17 टीन सरसों तेल, 22 टीन रिफाइन व डालडा, गल्ला से लगभग 18-20 हजार रुपये गायब कर दिया़ बताया कि उसकी दुकान में सेंधमारी की यह पांचवीं घटना है़ इससे पहले भी चार बार दुकान में सेंधमारी हो चुकी है़ पहले के चारों मामले में मामला दर्ज नहीं कराया था़ बताते चलें कि एक पखवाड़ा पूर्व चोरों ने गल्ला दुकान के सामने से एसबीआइ की एटीएम काटकर हजारों रुपये की चोरी कर ली थी़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे़
Advertisement
दुकान में सेंधमारी कर लाखों के समान व नकदी की चोरी
करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित गल्ला दुकान में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के सामान व नकदी की चोरी कर ली़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement