पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी, दुकानों में ग्राहकों का तांता

नवरात्र के मौके पर पूजन सामग्रियों की इन दिनों जमकर खरीदारी हो रही है. सुबह से रात तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:16 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवरात्र के मौके पर पूजन सामग्रियों की इन दिनों जमकर खरीदारी हो रही है. सुबह से रात तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. कलश स्थापना के बाद हर दिन मां के स्वरूप की पूजा करने के लिए भक्त पूजन सामग्री की दुकानों से माता के शृंगार की सामग्री, चुनरी, फूल-माला, पंचमेवा, कपूर, सिंदूर, पान, सुपाड़ी, रोडी सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. सरैयागंज और जवाहरलाल रोड के पूजन सामग्रियों की दुकानों के अलावा मुहल्ले स्तर पर खुले दुकानों से भी अच्छी खरीदारी हो रही है. अधिकतर दुकानों से नवरात्र पूजन सामग्री का पैकट बिक रहा है, जिसमें पूजा की सारी सामग्री है. हालांकि घरों में माता की पूजा करने वाले लोग अपनी जरूरतों के अनुसार भी दीया, घी, सरसो का तेल, अगरबत्ती और धूप खरीद रहे हैं. दुकानदारों की माने तो पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही खरीदारी शुरू हो गयी. एक दिन में ही बाजार से करीब एक करोड़ से अधिक की पूजन सामग्री की बिक्री हुयी है, जिसमें होलसेल और खुदरा बिक्री शामिल है. सरैयागंज के पूजन सामग्री विक्रेता प्रीतम कुमार ने बताया कि हमलोगों ने पंद्रह दिन पहले से ही पूजन सामग्री का पैकेट बना कर रखा था. सभी पैकेट बिक गए हैं. अब फिर से पैकेट बना रहे हैं. भक्त अपने सामर्थ्य के हिसाब से एक सौ से एक हजार तक के पूजन सामग्री का पैकेट खरीद रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक बिक्री अगरबत्ती की हो रही है. गोला रोड के दुकानदार अमर चौधरी ने बताया कि नवरात्र से लेकर छठ तक पूजन सामग्री की बिक्री में तेजी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version