श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, ठहराव स्थल पर गुणवतापूर्ण सुविधा और विधि-व्यवस्था के लिये फकुली चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
फकुली मोड़, चंद्रहट्टी स्थित भूप नारायण सिंह सिया निरंजन इंटर महाविद्यालय, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, नरसिंह नगर तुर्की, सकरी मोड़, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, हरिसभा चौक, जिला स्कूल, द्वारका नाथ हाई स्कूल व बाबा गरीब नाथ मंदिर तक का जायजा लेकर कांवरिया पथ को दुरुस्त करने और भीड़ प्रबंधन के लिये ट्राॅली, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग लगाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, सीसीटीवी लगाने, मेडिकल कैंप लगाने, ठहराव स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय की गुणवतापूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शौचालय की प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई की जाये. उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर निरंतर जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाये.साथ ही ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत पोल एवं तार का निरीक्षण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
ये भी पढ़ें.. Bhagalpur Weather: भागलपुर में झमाझम बारिश, श्मशान घाटों पर शवों की लगी कतार
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़नी सहित अन्य पीएचसी को खुला रखने और डाॅक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सहायक समाहर्ता डाॅ आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बिजली, पानी शौचालय की सुविधा के लिये नियुक्त होंगे दंडाधिकारी
ठहराव स्थल पर बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा के लिये विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी की उपस्थिति की जांच करने के लिए वरीय पदाधिकारियों की तैनाती के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने ठहराव स्थल पर किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया. इसके लिये राजस्व के अपर समाहर्ता को विशेष दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. डीएम ने आरडीएस कॉलेज में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, टेंट लगाने और तालाब की सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही गोबरसही से रामदयालु सिंह कॉलेज तक डंप कचरे को हटाने के लिये नगर आयुक्त को निर्देश दिया.
21 जुलाई को होगा श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन
श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन डीएन हाई स्कूल में 21 जुलाई को होगा. उद्घाटन के बाद से ही कांवरिये बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक की शुरुआत करेंगे. श्रावणी महोत्सव की तैयारी के लिये जिला प्रशासन के सभी विभाग जुटे हुए हैं. गरीबनाथ मंदिर न्यास भी 6 जुलाई को बैठक कर मंदिर की व्यवस्था पर विचार-विमर्श करेगा. इसके बाद स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक होगी, जिसमें कांवरियों की सेवा के लिये उन संगठनों को कार्य क्षेत्र आवंटित किया जायेगा.