-कांवरिया मार्ग पर वाहन पाबंद, पूरब से पश्चिम आने-जाने के लिए रास्ता बदला-रामदयालु से अमर सिनेमा चौक कांवरिया मार्ग जाने वाला रास्ता होगा ब्लॉक -शाम चार बजे के बाद स्टेशन आने-जाने के लिए डेढ़ घंटा पहले निकलना होगा मुजफ्फरपुर. 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. इसको लेकर शनिवार से ही कांवरिया मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद हो जायेगा. रामदयालु रेलवे गुमटी से अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, अमर सिनेमा रोड, दीपक सिनेमा रोड, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए कांवरिया बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. ऐसे में शनिवार, रविवार और सोमवार की दोपहर तक शहर के पूरब से पश्चिम क्षेत्र आने जाने वाले लोगों को इन दिनों में वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना होगा. चौपहिया वाहनों के लिए सबसे बेहतर वैकल्पिक मार्ग अखाड़ाघाट बांध से मारवाड़ी हाईस्कूल होकर होगा. वहीं दो पहिया वाहन बड़ी कल्याणी से दीवान रोड से आमगोला पुल के नीचे से मिस्कॉट होते हुए मिठनपुरा की ओर आ जा सकते हैं. वहीं अघोरिया बाजार चौक पर प्रशासन द्वारा भीड़ के अनुसार कुछ-कुछ समय पर ट्रैफिक को आरपार कराया जाता है. लेकिन चौपहिया वाहनों के लिए सबसे बेहतर विकल्प अखाड़ाघाट बांध होकर ही है. वहीं दोपहिया सवार के लिए दीवान रोड वाला रास्ता बेहतर होगा. सबसे अधिक परेशानी रविवार को सुबह से सोमवार की दोपहर तक रहती है, उस समय सबसे अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में शाम के समय शहर के पूर्वी इलाके से जिन्हें रेलवे स्टेशन आना है उन्हें अपने घर से एक से डेढ़ घंटे पहले निकलना होगा. पटना आने-जाने के लिए खबड़ा एनएच से रामदयालु पुल होकर महुआ होते हुए जायेंगे और आयेंगे. वहीं दूसरा रास्ता सरैया होकर रहेगा. ऐसे में लोग शनिवार से सोमवार की दोपहर तक अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा को ढाई दिन तक टाल दें ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है