27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: बाबा गरीबनाथ में तैयारी पूरी, चेकलिस्ट के अनुसार कांवड़ियों की सुविधाओं की हर दिन होगी जांच

मुजफ्फरपुर के डीएम ने रविवार को बाबा गरीब नाथ मंदिर श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को करने का निर्देश दिया

Shravani Mela: मुजफ्फरपुर में करीब एक महीने चलने वाला बाबा गरीब नाथ श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. फकुली से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ के ठहराव स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा.

तत्पर होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश

श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए सख्ती से मॉनिटरिंग करने का निर्देश डीएम ने दिया दिया. इस दौरान मंदिर के भीतर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि का भी जायजा लिया. मंदिर में तैनात दंडाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को कहा.

ठहराव स्थल पर उत्तम व्यवस्था

बताया गया कि आरडीएस कॉलेज में ठहराव स्थल पर श्रद्धालुओं की छोटी व बड़ी सभी प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखकर उत्तम कोटि की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था की गयी है. बेड, तोशक, तकिया, लाइट, पंखा, पानी, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था की गई है. ठहराव स्थल पर न केवल शौचालय की व्यवस्था की गई है बल्कि शौचालय की प्रतिदिन नियमित रूप से साफ सफाई करने तथा लगातार मॉनिटर करते रहने का निर्देश दिया है.

पानी की होगी जांच

शुद्ध पेयजल के लिए न केवल नल की व्यवस्था की गई है बल्कि नल से जल आपूर्ति रखने और जल की गुणवता की जांच करते रहने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया है. वही, अन्य सुविधाओं की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के लिए कहा गया.

बाबा के दर्शन एवं जलाभिषेक का लाइव प्रसारण

श्रावणी मेला का उद्घाटन सोमवार सुबह सात बजे बाबा गरीब नाथ मंदिर में होगा. डिप्टी सीएम सह जिले के प्रभारी मंत्री समेत जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इस अवसर पा मौजूद रहेंगे.बाबा के दर्शन एवं जलाभिषेक का मंदिर के गर्भगृह से होगा लाइव प्रसारण किया जाएगा. डीएन स्कूल स्थित केंद्रीकृत कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में वर्चस्व को लेकर स्कूटी सवार तीन युवकों पर छह राउंड फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ॰ अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें