10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, भगवान को लगाया छप्पन भोग

मंदिरों में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, भगवान को लगाया छप्पन भोग

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोमवार की रात्रि 12 बजते ही बधइयां गूंज उठा. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में भक्त झूमने लगे. खीरा से भगवान का जन्मोत्सव कराते ही भक्त तालियां बजाकर बधइयां में संगत कर रहे थे. भक्तों ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा और मोर मुकुट सिर पर, बंसी होठों पर सजाए, अपनी मुरली की धुन से, सबको नचाए जैसे भजनों से भक्त भगवान की उपासना में डूब गये. हरिसभा स्थित मुरली मनोहर राधे कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां रात्रि दस बजे से ही भक्त भजन कीर्तन में रमे थे. रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद रात्रि 12.05 बजे भगवान की महाआरती की गयी. मंदिर के पुजारी पं. रवि झा ने भगवान को चांदी के झूले पर बिठाया. इसके बाद भक्तों ने बारी-बारी से झूला झुला कर बाल गोपाल का गुणगान किया. यहां भगवान को वाराणसी परिधान पहनाया गया. फिर उनका शृंगार किया गया. इसके बाद उन्हें धनिया की पंजरी, केला करौजी, मखाना पाक, साबूदाना और मखाना की खीर, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, माखन, मिश्री, मेवा, सुगंधित पान सहित विभिन्न व्यंजनों का 56 भोग लगाया गया. इसके बाद उन्हें केशर, कस्तूरी और गुलाबजल अर्पित किया गया. यहां देर रात तक भगवान का दर्शन करने के लिए भक्त जमे रहे. भक्तों की भीड़ से यहां मेले जैसा माहौल था. हरिसभा से लेकर क्लब रोड में कई दुकानें सजी हुई थीं. साहू पोखर मंदिर में झूलन महोत्सव साहू पोखर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी भगवान को जन्मोत्सव करा कर उन्हें झूला झुलाया गया. यहां भी भक्तों की काफी भीड़ रही. भजन मंडली ने भजनों से श्रीकृष्ण की आराधना की. यहां भी रात्रि दस बजे से रात्रि 12.30 तक भक्त भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे. इसके अलावा बांके साह चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कराया गया. पंकज मार्केट स्थित मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ रही. कलमबाग रोड स्थित ठाकुरवाड़ी में भजनों से उपासना की गयी. यहां रात्रि में भगवान का जन्मोत्सव करा कर स्नान-शृंगार किया गया. पूजा पं.अखिलेश्वर मिश्रा व नंदन मिश्रा ने करायी. मौके पर महंथ पुतुल चौधरी, राजेश कुमार, विनोद जालान, कृष्णदेव कुमार, सुनील कुमार, पारितोष कुमार किरण, विक्रम राज व कुमार ज्ञानेंद्र मौजूद रहे. राणी सती मंदिर में मनाया गया कृष्ण महोत्सव राणी सती मंदिर में भी भक्तों ने श्रीकृष्ण महोत्सव मनाया. यहां मंदिर प्रांगण को बैलून से सजाया गया था. भक्तों ने प्रभु के जन्म पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. इसके बाद भगवान का फलों से महाशृंगार किया गया. फिर माखन-मिश्री का भोग लगाया गया. साथ ही पंचामृत, खीर, पेड़े, लड्डू, दही, दूध, पंजीरी, मालपुआ का प्रसाद भी चढ़ाया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों को झूलने में झुलाया. फिर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, मैया यशोदा तेरा कन्हैया जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति की. मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, मंत्री श्रवण सर्राफ, रामगोपाल जालान, प्रभात बंका, संदीप तुलस्यान, सौरव केडिया, निरंजन तुलस्यान, संजय तुलस्यान, रमेश चौधरी, मनीष अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, गोविंद तुलस्यान, आयुष चौधरी, केशव तुलस्यान, गगन कोंडेवाल, अनुज तुलस्यान, निरंजन तुलस्यान और आलोक कुमार केजरीवाल मुख्य रूप से मौजूद थे. श्याम बाबा का किया गया मनमोहक महाशृंगार जन्माष्टमी के मौके पर सूतापट्टी श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारों और लाइटों से सजाया गया था. दिल्ली से मंगाए रंग बिरंगे फूलों एवं गजरे की माला से बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. इसके बाद बाबा को पंजीरी, फल, मेवा, मिठाई से सवामणी भोग लगाया गया. रात्रि में स्पेशल मावा ड्राई फ्रूट्स से बना हुआ केक काट कर बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. विशेष आकर्षण राधा रानी सरकार की झूलन झांकी थी, जो पूरी तरह सजी हुई थी. भक्तों का मन मोह रही थी. यहां मध्य रात्रि तक भजनों की गंगा बह रही थी. भक्त नाच रहे थे. भजनों की शुरुआत श्याम मंदिर परिवार के अशोक खेतान और महेश जोशी ने की. सारी दुनिया में आनंद छायो, कान्हा को जन्मदिन आयो, मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो शृंगार, नंद के घर आनंद भयो भजनों पर भक्त झूमते रहे. गायन में सुदर्शन अग्रवाल भी साथ दे रहे थे. मौके पर बिनोद बंका, गोपाल ढंढारिया, विनय सिंघानिया, जगदीश बंका, हरिओम गुप्ता, अनूप बंका, संदीप कौशिक, किशन तुलस्यान, सज्जन सुरेका, राघव सर्राफ, प्रदीप खंडेलिया, विजय क्याल, विकाश केजरीवाल, राधा बंका, रेणु सर्राफ, नवीन चाचान और मधु बारोलिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें