प्रतिनिधि, गायघाट भाजपा पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा नेता शशांक शेखर चौहान ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत में एक संविधान, एक विधान व एक निशान के पक्षधर थे. कश्मीर में धारा 370 लगाने के खिलाफ थे और उसी धारा के हटाने की मांग व कश्मीर में तिरंगा फहराने के दौरान उन्हें कश्मीर के जेल में डाला गया था, जहां संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वे जनसंघ के संस्थापक थे. आज उनसे प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया़ मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बिकाऊ यादव, शंभू सिंह, सीताराम साह, राम विनय सहनी, संजय यादव, रत्नेश यादव, शशि झा, आदित्य श्रीवास्तव, अरुण सिंह, मोहन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है