लीची तोड़ते समय युवती की आंख के पास घुसा हंसुआ
लीची तोड़ने के क्रम में आंख के पास हसुआ घुसने से हरका कल्याण के राजीव साह की 14 वर्षीया पुत्री वंदना कुमारी सोमवार को जख्मी हो गयी.
मीनापुर : लीची तोड़ने के क्रम में आंख के पास हसुआ घुसने से हरका कल्याण के राजीव साह की 14 वर्षीया पुत्री वंदना कुमारी सोमवार को जख्मी हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर आये़ इसके बाद सीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने ऑपरेशन कर हंसुआ को निकाला. इलाज के बाद युवती काे घर भेज दिया गया. इसके बाद परिजनों की चिंता कम हुई़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है