उद्यम के विकास के लिए महिलाओं को ऋण दे रहा सिडबी

उद्यम के विकास के लिए महिलाओं को ऋण दे रहा सिडबी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:18 AM

-मुशहरी के जीविका संकुल संघ में कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर. मुशहरी के अंतर्गत जीविका संकुल संघ में सिडबी व वीमेंस वर्ल्ड बैंकिंग के संयुक्त प्रोग्राम में महिला उद्यमियों के लिए ऋण की शुरुआत की गयी. सिडबी के डीएमडी प्रकाश कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शिविर का उद्देश्य है कि महिला उद्यमी ऋण से अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें. महिला उद्यमियों को ऋण प्रोग्राम सिडबी प्रयास लोन स्कीम के तहत सिडबी बैंक द्वारा प्रदान किया जायेगा. जो भी महिला उद्यमी ऋण लेने के लिए इच्छुक हैं, उनको 12 फीसदी सालाना ब्याज पर ऋण दिया जायेगा. उनका आवेदन प्रतिक्रिया पूरी होने से पहले सीआरपी एप द्वारा महिला उद्यमियों का व्यापार तथा उनके प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण पूरा होने के बाद आवेदन भरा गया था. इस ऋण स्कीम के तहत दो दिन में महिला उद्यमी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा. गुरुवार को आलम आरा का सिडबी द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया. शुरुआती चरण में यह ऋण स्कीम मुशहरी व मड़वन में शुरू हुआ है. इस मौके पर जीविका की डीपीएम अनीशा, बीपीएम संजीव, सिडबी के सीएमडी प्रकाश कुमार, महेश्वर, वीमेंस वर्ल्ड बैंकिंग के अधिकारी परवेज, सहदेव, इमरान, तोषित की मौजूदगी में एक महिला उद्यमी को ऋण की राशि सौंपी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version