नुक्कड़ नाटक व रंगोली से बताया तंबाकू के दुष्परिणाम
नुक्कड़ नाटक व रंगोली से बताया तंबाकू के दुष्परिणाम
तंबाकू निषेध दिवस पर आरडीजे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यक्रम फोटो – दीपक – 12 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुक्रवार को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक, रंगोली व पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के कारण आज युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलायी. महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने तंबाकू के सेवन करने से होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया. प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से लोग आज मुंह, गला व फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं. प्राचार्य डॉ उदय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ के राघवेंद्र, विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, उपाध्यक्ष डॉ भूषण शर्मा, डॉ अर्चना राय, डॉ प्राची प्रिया प्रमुख रूप से शामिल थे. इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी महाविद्यालय के चिकित्सक, शिक्षक, छात्र व छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार पाने वाले चिकित्सकों में डॉ विकास रंजन, डॉ वरुणेश कुमार, डॉ नितेंद्र किशोर, डॉ सेतु बंधु तिवारी, डॉ प्रभात कुमार व डॉ दीपक कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. इनके अलावा प्रकाश, हिमांशु ऋषभ, नंदन, रजत सिंह, आशुतोष कुमार, अनुष्का कुमारी, राजेश्वरी, मनीष पांडेय, आशीष कुमार, पराग कुमार, नरेंद्र बाबा, गौरव तिवारी व अंश चतुर्वेदी प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है