राजस्व कर्मी पर लगे आरोप में सीओ से मांगा पक्ष
राजस्व कर्मी पर लगे आरोप में सीओ से मांगा पक्ष
मुशहरी अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी का मामला
मुजफ्फरपुर.
मुशहरी अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी शत्रुघ्न राम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की सुनवाई करीब एक वर्ष से लंबित है. मुशहरी सीओ का मंतव्य और विभागीय पक्ष नहीं मिलने से यह लंबित हो रही है. इस बाबत अपर समाहर्ता, राजस्व ने मुशहरी सीओ को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए सीओ को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है. तत्कालीन राजस्व कर्मचारी पर लगे आरोपों के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके आलोक में विभाग को जवाब प्राप्त हो चुका है. इसपर उपस्थापन पदाधिकारी से मंतव्य व विभागीय पक्ष देने को कहा गया था, लेकिन पिछले करीब एक वर्ष से रिपोर्ट नहीं मिली है. उन्होंने मुशहरी सीओ को अविलंब स्पष्टीकरण के आलोक में मंतव्य व विभागीय पक्ष देने को कहा है, ताकि कार्यवाही संपन्न की जा सके. इसके लिए 28 सितंबर को सुनवाई की तिथि तय की गयी है. इसमें अपर समाहर्ता ने मुशहरी सीओ को कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मंतव्य व पक्ष देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है