जर्जर तार बदलने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
पूर्वी मारकन फीडर से जुड़े थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह समेत कई गांवों में बिजली के जर्जर तार के आंधी-बारिश में टूटने से आपूर्ति बाधित रहता है.

मनियारी़ पूर्वी मारकन फीडर से जुड़े थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह समेत कई गांवों में बिजली के जर्जर तार के आंधी-बारिश में टूटने से आपूर्ति बाधित रहता है. पैक्स अध्यक्ष रघुवीर साह ने कहा कि अगर यह जर्जर तार बदला नहीं गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस बाबत ग्रामवासियों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सहायक अभियंता को देकर निर्बाध आपूर्ति करने व जर्जर तार बदलने की मांग की है. बताया कि जर्जर तार कई बार टूट चुका है. तार बदलने के लिए जेइ से शिकायत भी की गयी, अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. आज तक जर्जर तार नहीं बदला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है