छूटे बच्चों को एइएस से बचाव के लिए लगा रहे टीका
संपूर्ण टीकाकरण के बाद परिजनों से कराएंगे हस्ताक्षर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला के एइएस प्रभावित पांच प्रखंडों में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए के संपूर्ण टीकाकरण कराया जा रहा है. ऐसे में जिन बच्चों को टीका नहीं लगा है, उन्हें ड्यू लिस्ट के आधार पर खोज कर लगाया जा रहा है. बच्चों को संपूर्ण टीका लगा या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए घरवालों का हस्ताक्षर कराया जायेगा. वहीं हस्ताक्षर कराने के बाद उसकी एक कॉपी सिविल सर्जन प्रधान सचिव को भेजेंगे. प्रधान सचिव ने सीएस को निर्देश दिया है कि टीकाकरण करने के बाद पुष्ट करें कि एक भी बच्चा इससे वंचित नहीं रहे.उन्हाेंने कहा है कि कांटी, मीनापुर, बोचहां, मुशहरी व कुढ़नी में कैंप कर टीकाकरण कराये और जो बच्चे छूट गये हैं, उसके घर जाकर टीका लगायें. इसके साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाये जाये. इसमें स्लम बस्ती में एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका बच्चों को देखभाल कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी जायेगा. सीएस ने कहा कि एइएस के बच्चे अस्पताल में पीड़ित होकर आने लगे हैं. इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिससे बच्चे इस बीमारी से पीड़ित नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है