वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से चल रहे अंडरग्राउंड सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फिर से सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से राणी सती मंदिर रोड में ट्रांसपोर्ट नगर तक सड़क चार दिन बंद रहेगा. निर्माण एजेंसी के आग्रह पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने रोड को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. 26 से 29 जनवरी तक रोड ब्लॉक रहेगा. इस बीच निर्माण एजेंसी को मजबूत बैरिकेडिंग कर काम करने का आदेश दिया गया है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को राहगीरों को कोई समस्या नहीं हो. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करते हुए वैकल्पिक मार्ग सुझाने का भी निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी दिसंबर महीने से ही बार-बार निर्माण एजेंसी इस रोड को ब्लॉक कर रहा है. पहले सिकंदरपुर चौक से रानी सती मंदिर से हनुमान मंदिर तक रोड को ब्लॉक किया गया था. इधर, रोड ब्लॉक होने की स्थिति में लोगों से इस मार्ग को छोड़ वैकल्पिक मार्ग सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट एवं अखाड़ाघाट रोड सुधा डेयरी के समीप से प्रभात जर्दा फैक्ट्री वाली सड़क से सीधे सिकंदरपुर होते हुए काली मंदिर के रास्ते एसएसपी कोठी से पहले मुख्य रोड का उपयोग करने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है