गर्मी से बाजार में सन्नाटा, चार घंटे ही चहल-पहल

गर्मी से बाजार में सन्नाटा, चार घंटे ही चहल-पहल

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:40 PM
an image

मुजफ्फरपुर. भीषण गर्मी के कारण शहर के बाजार में सुबह से शाम तक सन्नाटा रह रहा है. आलम ये है कि दुकानें सुबह 10 बजे खुल तो रही हैं, लेकिन ग्राहक नदारद रहते हैं. दुकानदार और कर्मी दिन भर दुकान में बैठ कर ग्राहक का इंतजार करते हैं, लेकिन शाम चार बजे तक दो-चार ग्राहकों के अलावा खरीदारी करने कोई नहीं पहुंचता. मोतीझील, सरैयागंज, छोटी कल्याणी व सूतापट्टी के खुदरा बाजार की ऐसी ही स्थिति रहती है. शाम पांच बजे के बाद ही कुछ ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते हैं. मोतीझील के कपड़ा दुकानदार सत्यम कुमार कहते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि शाम तक बोहनी भी नहीं होती. शाम पांच बजे के बाद ही बाजार में कुछ चहल-पहल दिखती है तो कुछ दुकानदारी भी चलती है. रात्रि नौ बजे तक लोग खरीदारी करने आते हैं. सुबह दस बजे से रात्रि नौ बजे तक दुकान खुलने के बाद भी सिर्फ चार घंटे ही कारोबार होता है. दिन में इतनी गर्मी रहती है कि हमलोग खुद गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं. इतनी गर्मी में ग्राहक कैसे आयेंगे. मोतीझील के बैग दुकानदार मो रेहान ने कहा कि गर्मी के कारण व्यवसाय चौपट है. शाम तक दो-चार ग्राहक आते हैं. दिन भर हमलोग खाली बैठे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version