– वीसी के आदेश पर एक दिन पूर्व ही एकल प्रवेश की शुरू की थी व्यवस्था
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं के एकल प्रवेश को लेकर अफरातफरी की स्थिति रही. गेट बंद कर गार्ड ने एक-एक कर छात्र-छात्राओं को भीतर प्रवेश कराया. उनकी बात सुनी जाने के बाद दूसरे को मौका दिया जा रहा था. इस कारण परीक्षा विभाग के बाहर छात्र-छात्राओं की लंबी कतार लग गयी. काफी देर इंतजार के बाद भी जब उनकी बारी नहीं आयी तो नाराज स्टूडेंट्स हंगामा करने लगे. स्थिति बेकाबू हो गयी. इसपर परीक्षा विभाग का गेट खोलना पड़ा. इसके बाद विभाग में प्रवेश के दौरान अफरातफरी मच गयी. कुछ छात्रों की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हो गयी. विवि प्रशासन के निर्देश पर गेट खोल दिया गया.निर्णय लिया गया है कि विभिन्न कार्यों को लेकर परीक्षा विभाग में पहुंचने वाले छात्र संबंधित सेक्शन में बारी-बारी से जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है