सर, तीन वर्ष पहले दिया था आवेदन, मूल प्रमाणपत्र अबतक नहीं मिला

सर, तीन वर्ष पहले दिया था आवेदन, मूल प्रमाणपत्र अबतक नहीं मिला

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:15 AM

-छात्र संवाद में विभिन्न जिलों से पहुंचे विद्यार्थियों ने रखी समस्या -आइटी सेल को भेजे गये पेंडिंग के मामले, सुधार का आश्वासन मुजफ्फरपुर. सर…2015-18 सत्र में ही एसएनएस काॅलेज माेतिहारी से स्नातक उत्तीर्ण किया. इसके तीन वर्ष बाद यानी 2021 में मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया. पर अबतक मुझे मूल प्रमाणपत्र नहीं मिला है. इसके लिए कॉलेज से विश्वविद्यालय तक कई बार आवेदन दे चुका हूं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. यह शिकायत बीआरएबीयू के अतिथि गृह में आयोजित छात्र संवाद के दौरान पूर्व छात्र कमलेश कुमार ने की. बताया कि नौकरी में हूं. डाक्यूमेंट सत्यापन के लिए मूल प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है. बहुत परेशानी में हूं. सत्र 2017-20 में बीकाॅम करने वाली मुस्कान ने भी मूल प्रमाणपत्र नहीं मिलने की शिकायत की. कहा कि आवेदन करने के बाद भी इसे नहीं दिया गया. इसपर अधिकारी बोले- शीघ्र ही मूल प्रमाणपत्र संबंधित कॉलेज को भेज देंगे. मोतिहारी के धीरज कुमार ने प्रथम वर्ष का अंक नहीं चढ़ने के कारण पेंडिंग परिणाम में सुधार, एमजेके काॅलेज बेतिया की छात्रा संजना कुमारी ने अंकपत्र पर मनाेविज्ञान के प्रैक्टिकल का अंक अपलाेड नहीं करने, पंडित यमुना कार्जी जयंती काॅलेज बहागी के छात्र मंजीत कुमार ने ऑनलाइन मार्कशीट शाे नहीं करने की परेशानी बतायी. कहा कि उनकी समस्या का निदान एक से दो दिनों में हो जाएगा. इसकी जानकारी उन्हें मैसेज से मिल जाएगी. पेपर में कम अंक मिलने की भी शिकायत शहीद प्रमाेद बीएड काॅलेज की बीएड सत्र 2022-24 की छात्रा अमृता कुमारी ने पेपर आठ में कम अंक मिलने, वियाेग लाल चाैधरी डिग्री काॅलेज वैशाली के छात्र नीतीश कुमार ने अंकपत्र संशाेधित कराने समेत अन्य छात्रों ने भी छात्र संवाद के दौरान समस्याएं रखीं. संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्राे.बीएस राय ने की. उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य से तत्काल फोन पर बात की. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्राे. टीके डे, डिप्टी कंट्राेलर डाॅ विपुल बरनवाल, गेस्ट हाउस इंचार्ज डाॅ अमर बहादुर शुक्ला समेत परीक्षा विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version