साहब! यह स्मार्ट वर्क नहीं, पब्लिक को परेशान करने का है तरीका

साहब! यह स्मार्ट वर्क नहीं, पब्लिक को परेशान करने का है तरीका

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:16 AM

-गुणवत्ता ही नहीं काम करने का सिस्टम भी है खराब, तस्वीर बता रही है सच्चाई

-डेडलाइन खत्म, फिर भी काम नहीं हो सका पूर्ण

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर से आगे सिकंदरपुर मोड़ (हनुमान मंदिर) तक रोड को ब्लॉक कर स्मार्ट सिटी की एजेंसी सीवरेज व ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसके लिए तय समय-सीमा थी. वह शुक्रवार को खत्म हो गयी. लेकिन, काम पूरा नहीं हो सका है. ऊपर से अब खोदे गये गड्ढे में लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं. गौशाला के समीप गड्ढे में शुक्रवार को गिरकर कई स्कूली छात्राएं चोटिल हो गयी. आसपास के लोगों के लिए मिट्टी व धूल के कारण रहना मुश्किल हो गया है. बिना प्लानिंग जिस तरीके से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. इससे पब्लिक को सुविधा की बजाय परेशानी हो रही है. यही नहीं, रोड को ब्लॉक करने का दिये गये आदेश में स्मार्ट सिटी की एजेंसी को मजबूत बैरिकेडिंग कर वैकल्पिक मार्ग सुझाने का संकेत वाला बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया था. निर्माण एजेंसी की तरफ से इसकी कहीं कोई व्यवस्था नहीं की गयी. इसका नतीजा है कि अखाड़ाघाट रोड की तरफ से आने वाले लोग सीधे सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर रोड में प्रवेश कर जा रहे हैं. कुछ दूर आगे जाने के बाद पता चलता है कि रोड ब्लॉक है. ऐसे में गाड़ी को घुमाने व फिर सरैयागंज टावर रोड के रास्ते कंपनीबाग जाने में उन्हें दो गुनी परेशानी हो रही है.

बोली मेयर :

गुणवत्ता पर जब सवाल उठाया जाता है, तब आइआइटी की टीम द्वारा जांच की बात कह अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. लेकिन, आज तक आइआइटी की टीम ने क्या जांच रिपोर्ट दी. इसे नहीं दिखाया गया. इससे पता चलता है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर बड़ा खेल हो रहा है. जांच होगी, तब सच्चाई सामने आयेगा.

निर्मला साहू, मेयर

बोले पार्षद :

स्मार्ट सिटी के काम से सबसे ज्यादा परेशानी हमारे वार्ड नंबर 14 के लोगों को हो रही है. एक ही सड़क को बार-बार खोद दिया जाता है. सीवरेज की बिछाई गयी पाइपलाइन व बने मेनहोल से लोगों को भविष्य में फायदा होगा या नहीं. यह तो नहीं बता सकते. लेकिन, हमारे वार्ड की लगभग सभी सड़कें बर्बाद हो गयी हैं.

अमित रंजन, पार्षद वार्ड नंबर 14

शिकायत तो खूब होती है. लेकिन, कार्रवाई नहीं. स्मार्ट सिटी की गुणवत्ता पूर्ण अगर कार्य हुआ होता, तो बनने के साथ सड़क नहीं धंसती. इस बार बारिश नहीं हुई. इसलिए, शहर की कुछ सड़कें जो बनी हैं. वह बची हुई है. बारिश होगी, तब एक भी स्मार्ट सिटी की सड़क सही नहीं रहेगी. सभी की सभी सड़कें धंस जायेंगी.

संजय केजरीवाल, पार्षद, वार्ड नंबर 20B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version