एलएस कॉलेज में आठ टॉयलेट ब्लॉक के लिए स्थल का चयन
एलएस कॉलेज में आठ टॉयलेट ब्लॉक के लिए स्थल का चयन
मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रस्तावित आठ टॉयलेट ब्लॉक के लिए शनिवार को स्थल का चयन कर लिया गया. परियोजना में शामिल परिसर में सभी के लिए आसान पहुंच और अन्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानों को रणनीतिक रूप से चुना गया. प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने वरीय सहयोगियों के साथ कॉलेज में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्र प्रवाह, मौजूदा इमारतों से निकटता और समग्र परिसर अभिन्यास जैसे कारकों पर विचार कर जगह पर निर्णय लिया. प्राचार्य ने नवनिर्मित आंतरिक सड़क के दोनो तरफ पेवर ब्लॉक लगाने के काम और स्मार्ट क्लास रूम के काम को भी देखा. परियोजना से जुड़े कर्मियों को निर्माण शर्तों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्य समाप्ति में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया. मौके पर प्रो.गोपाल जी, प्रो.फैयाज अहमद, प्रो.विजय, प्रो.शैलेंद्र सिन्हा, डॉ बाणेश्वर शर्मा, डॉ शशिभूषण पाण्डे, डॉ नवीन, ई.रामशंकर, दीपक, ऋषि कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है