छह बच्चे मुक्त, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

छह बच्चे मुक्त, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:25 AM

बच्चों से मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे गुजरात मुजफ्फरपुर.बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके चंगुल से छह बच्चों को भी मुक्त कराया गया. ये सभी बच्चे सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में जंक्शन एक पर खोजबीन के दौरान कुछ डरे-सहमे बच्चों से पूछताछ की गयी. बच्चों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आनंद (गुजरात) में मजदूरी कराने के लिए दो लोग उन्हें ले जा रहे थे. आरोपियों की पहचान रुदल मुखिया गांव हनुमान नगर, साईहारा, सीतामढ़ी व राजा राम पासवान गांव बगहा कन्हौली के रूप में हुई. आरपीएफ के अनुसार दोनों ने छह बच्चों को साथ में ले जाने की बात स्वीकार की है.बताया कि बच्चों को मछली पकड़ने के काम में लगाना था.इसके लिए हर एक बच्चे को 8 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाता. आरपीएफ ने शिकायत के साथ मामले को जीआरपी को सौंप दिया है.बता दें कि दो दिन पहले भी दो महिला मानव तस्कर को जंक्शन से पकड़ा था. अभियान में गिरीश, शिवनाथ, शंभूनाथ साह, लालबाबू खान, बचपन बचाओ आंदोलन के एपीओ जय मिश्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version