एइएस से उत्तर बिहार में सबसे अधिक जिले के छह बच्चे पीड़ित

एइएस से उत्तर बिहार में सबसे अधिक जिले के छह बच्चे पीड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:43 PM

वरीय संवाददाता, मुजफफरपुर जनवरी से अप्रैल तक एइएस से उत्तर बिहार में दस बच्चे पीड़ित हुए हैं. वहीं जिले के छह बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए. उत्तर बिहार में सबसे कम बच्चे शिवहर और वैशाली के बच्चे पीड़ित हुए हैं. इन जिलों में एक-एक बच्चे ही पीड़ित हुए. जिले में इस साल सबसे अधिक औराई में दो बच्चे पीड़ित हुए हैं. हालांकि अब तक उत्तर बिहार में एक भी बच्चे की मौत हुए साल नहीं हुई है. औराई से अधिक बच्चे आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब गांव में कैंप कर रही है. कैंप कर हर घर के लोगों को एइएस से बचाव के लिये जागरूक भी कर रही है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग एइएस प्रभावित मुशहरी, कांटी, बोचहां और मीनापुर को मान रही थी. लेकिन औराई से अधिक केस आने के बाद एइएस प्रभावित क्षेत्र में शामिल हो गया है. शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी कहते हैं कि जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चे पीड़ित होने लगे हैं. मौसम की तल्खी और हवा में नमी की अधिकता के कारण एइएस नामक बीमारी से इस वर्ष अब तक बच्चों को बीमार कर रही है. हालांकि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा राहत देने वाला है. इस बीच अगले महीने से निमहांस अब एइएस पर शोध प्रारंभ करेगी. जिले के छह बच्चे, सीतामढ़ी से दो, शिवहर से एक, वैशाली से एक बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version