21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूटपाट की साजिश में छह अपराधी गिरफ्तार

सकरा बजार स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सोमवार की देर रात लूटपाट करने आये आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़

दो फाइनेंस कर्मी कर रहे थे लाइनर का काम, पिस्तौल, बाइक व मोबाइल जब्त सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के रहनेवाले हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी प्रतिनिधि, सकरा सकरा बजार स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सोमवार की देर रात लूटपाट करने आये आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक बाइक एवं मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लाइनर का काम कर रहे दो फाइनेंस कर्मी भी हैं. इसकी जानकारी डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि देर शाम पुलिस को लूटपाट की साजिश की सूचना मिली़ इसके बाद थानाध्यक्ष राजू पाल, एसआइ राहुल रंजन, एसआइ राजू कुमार, एएसआइ कुंदन कुमार ओझा ने पुलिस बल के साथ फरीदपुर सकरा के तेलगा चौर में वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़कर तलाशी ली़ इस दौरान एक बैग से पिस्तौल बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव निवासी अमर पासवान, अखिलेश कुमार व राजा कुमार पासवान को थाना लाकर पूछताछ की गयी. इसमें उक्त तीनों ने बताया कि वे लोग सकरा बाजार स्थित एक फाइनेंस कंपनी कार्यालय के कर्मी के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने आये थे. इसके बाद पुलिस ने सकरा बाजार स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर आरोपी कर्मी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सन्नी भी समस्तीपुर जिले के अंगार घाट निवासी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात घटना को अंजाम देने आये समस्तीपुर जिले के जलालपुर मोहनपुर निवासी राहुल कुमार एवं विवेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उक्त सभी अपराधियों पर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें