वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से खुली गाड़ी संख्या-05219 स्पेशल ट्रेन पहले फेरे में दूसरे दिन सोमवार को छह घंटे से अधिक विलंब से आनंद विहार पहुंची. सुबह छह बजे निर्धारित समय के बजाये ट्रेन दोपहर के 12.12 बजे पहुंची. रास्ते में प्रयागराज के बाद ट्रेन लेट होती चली गयी जबकि रेलवे की ओर से महज 16.30 घंटे में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की यात्रा पूरी करने का दावा किया गया था. ऐसे में इस रैक के विलंब होने से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी-05220 को छह घंटे रि-सिड्यूल कर दिया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह के आठ बजे के बजाये दोपहर के 2.45 बजे आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिये खुली. ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के लिये स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं सोमवार को मुजफ्फरपुर से दूसरे दिन तय समय पर दोपहर के 1.30 बजे ट्रेन खुली.
बता दें कि रेलवे की ओर से हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गयी है जो 31 दिसंबर 2024 तक मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है