-मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुई रुपयों की गिनती मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर में गुरुवार को बड़ी दानपेटी खोली गयी. डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनीता जायसवाल की देखरेख में दान पेटी को खोल कर रुपयों की गिनती शुरू की गयी. शाम सात बजे गिनती पूरी हुई, दान पेटी से छह लाख 89 हजार की प्राप्ति हुई. यह दान पेटी करीब छह महीने बाद खोली गयी थी. इसमें मिले सारे रुपये अच्छे हालत में थे. दान पेटी खोलने और रुपयों की गिनती होने तक मजिस्ट्रेट के अलावा गरीबनाथ मंदिर न्यास के सचिव एनके सिन्हा, मंदिर के लेखापाल आनंद पंकज और मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है