19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रतिनिधि को छुड़ाने पहुंचे छह अन्य आरोपी थाने से गिरफ्तार

मुखिया प्रतिनिधि को छुड़ाने पहुंचे छह अन्य आरोपी थाने से गिरफ्तार

जेसीबी से दुकान तोड़ने व लूटपाट में मुखिया प्रतिनिधि सहित सात पर हुई थी प्राथमिकी हरपुर बलरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को सोमवार रात किया गया था गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुढ़नी जेसीबी से खाद-बीज विक्रेता की दुकान तोड़ने व लूटपाट करने मामले के आरोपी व हरपुर बलरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को पुलिस ने सोमवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की सुबह कार्रवाई की भनक लगते ही मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी को छुड़ाने के लिए आम लोग और अन्य आरोपी भी पहुंच गये. यह देख डीएसपी वेस्ट एससी ज्ञानी के साथ तुर्की थाना की पुलिस कुढ़नी थाने पर पहुंची. वहीं कुढ़नी पुलिस से मुखिया प्रतिनिधि को छोड़ने की जिद पर लोग अड़ गये. पुलिस ने समझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. यह देख पुलिस ने इस मामले के अन्य आरोपी व पंसस गौरी शंकर शर्मा, कालू शर्मा, भालू शर्मा, ओम शर्मा, टिंकू सिंह, छोटू सिंह को भी थाने पर ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी हो कि रघुनाथपुर बसंत निवासी देवेंद्र नाथ सिंह का माधोपुर चिकनी चौक पर खाद-बीज की दुकान है. गिरफ्तार आरोपियों ने भूमि विवाद में छह अक्टूबर की देर रात खाद-बीज दुकान को जेसीबी से तोड़ने के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर दुकानदार ने दुकान तोड़ने व लूटपाट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लाखों रुपये का नुकसान होना भी बताया था. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन थाने से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें