चाकू मारकर युवक की हत्या में छह लोग नामजद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चाकू मारकर युवक की हत्या में छह लोग नामजद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:49 AM
an image

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के सिउरी गोपीनाथपुर गांव में चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में मृत विकास कुमार (24) की मां चंपा देवी ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में गांव के ही कैलाश सहनी, पत्नी रीना देवी के साथ पुत्र पंकज कुमार सहनी, पवन कुमार, शशि सहनी व अजीत सहनी को नामजद किया है. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज कुमार सहनी को गुरुवार की देर रात बोचहां थाना क्षेत्र स्थित उसके भाई के ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने बगीचा में छुपे कैलाश सहनी को गिरफ्तार कर लिया था. प्राथमिकी में चंपा देवी ने बताया है कि गुरुवार की सुबह 10.45 बजे गांव के ही कैलाश सहनी के पुत्र पंकज कुमार सहनी और पवन कुमार बाइक से मेरे दरवाजे पर मेरे पुत्र विकास कुमार को बुलाया और घर के पास नहर पर ले गया. शोरगुल की आवाज पर जब घटनास्थल पहुंची तो देखा कि सभी मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे. बीच बचाव करने पर मेरे तथा मेरी गोतनी किसुनी देवी के साथ भी मारपीट की गयी तथा धक्का देकर गिरा दिया गया. इसी बीच पवन कुमार और अजीत सहनी मेरे बेटे विकास को पकड़ लिया और पंकज कुमार सहनी ताबड़तोड़ मेरे बेटे के पेट में चाकू मारने लगा, जिससे मेरा बेटा बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद धक्का देकर हमलोगों को गिरा दिया और सभी फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी विकास को सीएचसी सरैया ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विकास हरियाणा से व मुख्य आरोपी पुणे से आया था घर मालूम हो कि विकास कुमार (मृतक) हरियाणा के हिसार से तथा मुख्य आरोपी पंकज कुमार सहनी पुणे से बुधवार की रात अपने काम से घर आये थे. गुरुवार की सुबह गांव में ही एक ताड़ी दुकान पर कच्ची शराब पीने के क्रम में दोनों में विवाद हुआ था. उसके बाद पंकज ने घटना को अंजाम दिया. मामले में अपर थाना प्रभारी राजपत कुमार ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं गिरफ्तार मुख्य आरोपी पंकज कुमार सहनी और कैलाश सहनी को वरीय अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version