10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालीघाट में वर्चस्व को लेकर स्कूटी सवार युवकों पर छह राउंड गोलीबारी, मची अफरा- तफरी

मालीघाट में वर्चस्व को लेकर स्कूटी सवार युवकों पर छह राउंड गोलीबारी, मची अफरा- तफरी

-दो बुलेट बाइक सवार आधा दर्जन युवकों पर गोलीबारी करने का लगा आरोप-एएसपी टाउन व मिठनपुरा थानेदार घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच -पुलिस ने मौके से चार खोखा किया बरामद, सीसीटीवी में घटना हुई कैद मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट चौक के समीप कालीबाड़ी रोड में रविवार की दोपहर तीन बजे वर्चस्व को लेकर स्कूटी सवार युवकों पर जमकर गोलीबारी की गयी. दो बुलेट बाइक पर सवार होकर आये आधा दर्जन हमलावर युवकों ने छह राउंड से अधिक फायरिंग की. हालांकि, स्कूटी सवार तीनों युवक घटना में बाल- बाल बच गये. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई दुकानों के शटर गिरने लगे. गोलीबारी करने के बाद हमलावर युवक चतुर्भुज स्थान चौक की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह व मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर एक जगह पर तीन खोखा व उससे कुछ दूरी पर चौथा खोखा मिला है. पुलिस ने वारदात की जगह पर लगे दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. इसमें गोलीबारी करते बदमाश व भागते स्कूटी सवार युवकों की तस्वीर कैद मिली है. इसके आधार पर पुलिस दोनों पक्षों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि दोनों गुटों के बीच में पूर्व से विवाद चल रहा है. फिलहाल, पुलिस स्कूटी सवार तीनों युवकों के आवेदन का इंतजार कर रही है. वे लोग पुलिस के डर से सामने नहीं आ रहे हैं. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. जो लोग भी इसमें शामिल है उनको चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, दाता कंबल शाह मजार के समीप का रहने वाला एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए स्कूटी पर सवार होकर मालीघाट चौक पर जा रहा था. उसके साथ बाइक पर तीन और दोस्त था. इस दौरान दो बुलेट पर आधा दर्जन मालीघाट चौक की ओर से आ गये. उनको देखते ही स्कूटी सवार तीनों युवक गाड़ी खड़ी करके भागने लगे. वहीं, बुलेट बाइक पर सवार लड़के उनके ऊपर फायरिंग करने लगे. इस दौरान वे लाेग जान बचाकर दुकान व घरों में घुस गये. वहीं, उसके सपोर्ट में आये कुछ लड़के ईंट- पत्थर लेकर गोलीबारी करने वाले युवकों को खदेड़ने लगे. इसके बाद वे लोग चतुर्भुज स्थान चौक की ओर फरार हो गये. —- गोलीबारी करने वाला बदमाश बाइक से गिरा, फिर बैठकर हो गया फरार स्थानीय विष्णु कुमार महतो ने बताया कि अचानक हुई गोलीबारी की घटना के बाद सभी दुकानदार दहशत में आ गए. अपने- अपने दुकानों का शटर गिराने लगे. गोली चलाने के दौरान एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया. फिर वह उठकर बाइक पर बैठ गया. हमलावर युवक दो बाइक से व कुछ पैदल भी आये थे. पैदल आये बदमाश गोलीबारी करने के बाद वापस पीछे गली होकर भाग निकले. —- दोनों गुट का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास, प्रोटेक्शन गैंग से जुड़ रहा तार पुलिस की अब तक की जांच में जिन लड़कों पर गोलीबारी की गयी है, जिसने गोलीबारी की है, उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इन लड़कों का प्रोटेक्शन गैंग से भी तार जुड़ता दिख रहा है. जिन लड़कों पर गोली चली है वे हाल में ही शराब के मामले में जेल से बाहर आये हैं. वहीं, गोली चलाने वाले युवक पर भी थाने में कई बार फायरिंग करने की शिकायत पहुंची है. हालांकि, पुलिस के पास पीड़ित के नहीं पहुंचने के कारण इस गिरोह पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है. —– अफरोज खत्री की हत्या के बाद प्रोटेक्शन गैंग फिर पसारने लगा पांव प्रोटेक्शन गैंग में वर्चस्व को लेकर पिछले साल हुए मटन कारोबारी अफरोज खत्री की हत्या के बाद जिला पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कस दिया था. शहर में इस गैंग से जुड़े लड़कों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. दो दर्जन से अधिक लड़कों का नगर व मिठनपुरा थाने में बांड भरवाया गया था. लेकिन, धीरे- धीरे पुलिस की दबिश ढीली पड़ने लगी तो इस गिरोह ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि रविवार को जो मालीघाट में गोलीबारी हुई है, इसके पीछे भी प्रोटेक्शन गैंग का वर्चस्व हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें