ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में छह शिक्षिकाएं जख्मी

पिलखी पुल से मैठी टोल प्लाजा जाने वाली मुख्य सड़क पर सिमरा काली स्थान के समीप बुधवार की दोपहर ऑटो एवं ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:59 PM

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला ऑटो चालक भी किसी बाइक पर बैठ कर भाग गया पिलखी पुल से मैठी टोल प्लाजा जाने वाली सड़क पर हुई घटना प्रतिनिधि, बंदरा पिलखी पुल से मैठी टोल प्लाजा जाने वाली मुख्य सड़क पर सिमरा काली स्थान के समीप बुधवार की दोपहर ऑटो एवं ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी़ इसके बाद अफरातफरी मच गयी. घटना में छह शिक्षिकाएं व ऑटो चालक जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला और ऑटो चालक भी किसी बाइक पर बैठ कर भाग गया. ऑटो सवार शिक्षिकाएं विद्यालय से अपने घर जा रही थीं. ट्रैक्टर की ठोकर से टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में जख्मी पटसारा, तेपरी और घोसरामा स्कूल की शिक्षिकाएं थीं. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पलटे ऑटो से घायलों को बाहर निकाला गया. मध्य विद्यालय पटसारा की एचएम निशा कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय की चार शिक्षिका नेहा निकुंज, किरण कुमारी, मीरा सिंह, रिंकू कुमारी और तेपरी मध्य विद्यालय की अमृता कुमारी व घोसरामा विद्यालय की उपासना कुमारी स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो से शहर स्थित अपने आवास पर जा रही थी. इसी दौरान सिमरा में एक ट्रैक्टर ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे सभी शिक्षिकाएं घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं का प्राथमिक उपचार कराकर उनके परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद पहुंचे परिजनाें ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए ले गये. पटसारा विद्यालय की शिक्षिका नेहा निकुंज की स्थिति चिंताजनक थी, जिस कारण पटना रेफर कर दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version