पीजी में इतिहास इस बार भी सबसे पसंदीदा विषय, छह हजार आये आवेदन

Six thousand applications came for PG in History

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:10 AM

:: दो सत्र में इस वर्ष पीजी में लिया जाएगा दाखिला, तृतीय वर्ष के परिणाम के बाद जुलाई-अगस्त में वर्तमान सत्र में नामांकन :: जूलॉजी, मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी समेत आधा दर्जन विषयों में विद्यार्थियाें की अधिक रूचि वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 में पीजी के लिए छह हजार से अधिक आवेदन आये हैं. 20 जनवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होना है. इतिहास इसबार भी सबसे पसंदीदा विषय बना हुआ है. पोर्टल पर प्राप्त कुल 6150 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें इतिहास में सबसे अधिक 867 आवेदन प्राप्त हुए हैं. साइंस में जूलॉजी में 667 आवेदन मिला है. मनाेविज्ञान, हिंदी, भूगोल, अंग्रेजी, कॉमर्स, भौतिकी, गृह विज्ञान की ओर भी स्टूडेंट्स की रूचि दिखी है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शनशास्त्र, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी जैसे विषयों में आवेदन की संख्या काफी कम है. इस बार करीब 18 से 20 हजार आवेदन आने का अनुमान है. 11 हजार से अधि सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि 20 जनवरी तक आवेदन लेने के बाद स्नातक के अंकों के आधार पर ही मेधा सूची जारी की जाएगी. जनवरी में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करते हुए फरवरी से कक्षाओं का संचालन शुरू करने की योजना है. इस वर्ष पीजी के दो सत्रों में नामांकन लिया जाना है. स्नातक 2022-25 सत्र के तृतीय वर्ष का परिणाम जारी होते ही सत्र 2025-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जुलाई अगस्त में होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version