16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंडा ट्रेन हादसे में तुर्की के छह युवक बाल- बाल बचे

गोंडा ट्रेन हादसे में तुर्की के छह युवक बाल- बाल बचे

सभी तीर्थ यात्रा से घर के लिए चंडीगढ़ डिब्रूघर एक्सप्रेस से लौट रहे थे प्रतिनिधि, कुढ़नी यूपी के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में कुढ़नी तुर्की के रहनेवाले छह दोस्त बाल -बाल बच गये. दूसरी बोगी पलटते वक्त सभी साथी एस 03 कोच में सवार थे. घटना के समय इनकी बोगी में जोर का झटका लगा. आंशिक रूप से चोट लगने के साथ सभी के हाथ का मोबाइल इधर से उधर फेंका गया. अपने को सुरक्षित देख सभी के चेहरे पर खुशी का भाव था. सभी ने अपने – अपने परिजन को इसकी सूचना दी. ट्रेन में उज्जवल, अमीत, प्रकाश, आर्यन, मिंटू, अनुपम साथ में सवार थे. सभी ने कुशलता की तस्वीर घरवालों को भेजी. तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली. इस संदर्भ में उज्ज्वल के भाई राजबाबू, अमित के पिता नवीन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. बताया कि ये सभी अमरनाथ यात्रा और मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे. घूमने के बाद चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से अपने घर मुजफ्फरपुर आ रहे थे जिसमें गोड्डा में गाड़ी एक्सीडेंट कर गया. इन सभी लोगों को मामूली चोट है. बताया कि अचानक से तेज आवाज के साथ झटका लगा. हाथ से मोबाइल छूट कर नीचे गिर गया. हालांकि मामूली चोट ही लगी. तब मालूम चला कि ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतर गयी है. उसके बाद रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन से सभी यात्रियों को अपने-अपने स्टेशन पर छोड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें