सोनपुर मेले में 50 स्टॉलों पर देखिये 18 ट्रेडों के कारीगरों का हुनर
सोनपुर मेले में 50 स्टॉलों पर देखिये 18 ट्रेडों के कारीगरों का हुनर
-एमएसएमइ की ओर से सोनपुर में लगेगा व्यापार मेला
-पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पांच दिन लगेगी प्रदर्शनी-विश्वकर्मा योजना से जुड़े लोग करेंगे अपने प्रोडक्ट की बिक्री-ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा, 26 से होगा आयोजन
मुजफ्फरपुर.
एमएसएमइ मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमइ विकास कार्यालय 26 से 30 नवंबर तक सोनपुर मेला में पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों के लिए पांच दिवसीय व्यापार मेला लगायेगा. संयुक्त निदेशक सह कार्यालय प्रमुख सीएसएस राव ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 ट्रेड के मैनुफैक्चरर शामिल होंगे. लाभार्थियों में (बढ़ई, सोनार, गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, मछली पकड़ने का जाल निर्माता, मालाकार, लोहार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), धोबी, राजमिस्त्री, मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर, नाई, दर्जी, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, हथौड़ा, टूल किट निर्माता एवं टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता बुनकर) में काम करने वाले चयनित पात्र लाभार्थी शामिल हैं.एमएसएमइ के पैवेलियन में बने स्टॉल पर ये अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकेंगे. इन्हें आने-जाने का किराया और तीन दिनों तक रहने-खाने और प्रति दिन 500 रुपये डीए भी दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोशल प्रशिक्षण के साथ ही 3000 रुपये मानदेय, 15000 तक का टूल किट व तीन लाख रुपये तक का ऋण भी कम ब्याज दर पर योजना के तहत दिया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में योजना से जुड़े बैंक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, जन सेवा केंद्र व रेलवे मंत्रालय अपने विभाग की योजनाओं एवं प्रदत सुविधाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे. प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को डिजिटल भुगतान, बाजार विस्तार, उत्पाद की गुणवत्ता, ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म, सरकारी खरीद नीतियों, एक्सपोर्ट प्रोमोशन, बिहार सरकार की उद्योग से जुड़ी नीतियों, प्रदत्त लाभों एवं मार्केटिंग की भी जानकारी दी जायेगी. नये अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र के स्टॉल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिवीजनल रेलवे मैनेजर सोनपुर डिवीजन वीवी सूद शामिल होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान सहायक निदेशक रमेश यादव व सहायक निदेशक अतुल मिश्रा ने भी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है