SKMCH: टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट की जगह डॉक्टर ने लगा दिया कार्टन, मामले की जांच शुरू

SKMCH: मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में डॉक्टर की ऐसी लापरवाही सामने आयी है कि हर कोई देख सुन कर हैरान है. यहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के टूटे पैर में डॉक्टरों ने सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह कार्टन बांध दिया गया है.

By Ashish Jha | June 13, 2024 6:52 AM

SKMCH: मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में डॉक्टर की ऐसी लापरवाही सामने आयी है कि हर कोई देख सुन कर हैरान है. उत्तर बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच अपने बेहतर इलाज के भले ही बड़े-बड़े दावा कर ले, लेकिन यहां मरीजों के इलाज में किस तरह उदासीनता बरती जा रही है, यह मरीजों को देख कर ही पता चल रहा है.

डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से होगी पूछताछ

जानकारी के अनुसार यहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के टूटे पैर में डॉक्टरों ने सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह कार्टन बांध दिया गया है. इस पूरे ही मामले की जानकारी के बाद एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा कि मरीज का इलाज किया जाएगा और इसके लिए डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. साथ ही प्लेट की जगह पैर में कार्टून बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

इलाज में बरती गई उदासीनता

बीते दिनों जिले में बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए जिले के मीनापुर के बरांडा मझौलिया के नीतीश को भर्ती कराया गया था. उसके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर थी, लेकिन डॉक्टर ने इस मरीज के पैर में प्लेट लगा कर सर्जरी करने के बजाए टूटे पैर को कार्टन से बांध कर बैंडेज कर दिया गया. मरीजों के साथ लापरवाही के ऐसे कई उदाहरण और हैं.

Also Read: Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

हरकत में आया मेडिकल कॉलेज प्रशासन

इस मामले की जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार का काम मरीजों के साथ बर्दाशत नहीं किया जाएगा. एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा अब जल्द मरीज का इलाज किया जायेगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. प्लेट की जगह पैर में कार्टन बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version