दहेज के लिए एसकेएमसीएच के नर्सिंग ट्यूटर को दारोगा पति ने बेरहमी से पीटा
दहेज के लिए एसकेएमसीएच के नर्सिंग ट्यूटर को दारोगा पति ने बेरहमी से पीटा
-औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना में पदस्थापित है आरोपी दारोगा चंदन कुमार-दहेज में 20 लाख नकदी, कार व सैलरी नहीं देने पर प्रताड़ित करने का है आरोप
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में पोस्टेड नर्सिंग ट्यूटर स्वीटी को उसके दारोगा पति चंदन कुमार व ससुरालवालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी है. दहेज में 20 लाख नकदी, कार व सैलरी नहीं देने उनके साथ यह मारपीट की गयी है. मामले को लेकर स्वीटी कुमारी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नालंदा जिले के चंडी थाना के गोनकुरा निवासी दारोगा पति चंदन कुमार समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में स्वीटी ने बताया है कि उसका मायका अहियापुर थाना के उमा नगर डॉक्टर्स कॉलोनी में है. वह एसकेएमसीएच में नर्सिंग ट्यूटर के पद पर कार्यरत है. उसकी शादी 22 जून 2023 को पटना के एक विवाह भवन से संपन्न हुई थी. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार करीब 25 लाख रुपये खर्च किये थे. वहीं, शादी से पहले उसके ससुर ने पिता से नौ लाख रुपये लिये जो अभी तक नहीं लौटाये हैं. शादी करके जब वह ससुराल आयी तो सारा आभूषण उसकी सासु अपने पास रख ली. इसके बाद दहेज में 20 लाख रुपये व कार की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले उससे सैलरी का भी डिमांड करते हैं. रुपये नहीं देने पर उसको जानवरों की तरह मारा – पीटा जा रहा था. 17 जुलाई की रात्रि उसको सभी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा. गर्दन में दुपट्टा फंसा कर पीटने से वह बेहोश हो गयी. देर रात जब होश में आयी तो अपने मायकेवालों को सूचना दिया. तब चणडी थाने की पुलिस पहुंची और उसकी जान बचायी. उसके पति दारोगा है, धमकी दिया कि अगर थाने में शिकायत करोगी तो पिता को गोली मार देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है