मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग के वार्ड नंबर पांच से हत्या के आरोपी बंदी धीरज कुमार भागने के लिए फूल प्रूफ प्लानिंग की थी. मेडिकल थानेदार ललन पासवान ने कैदी भागने की घटना के बाद बुधवार को एसकेएमसीएच परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. फुटेज की जांच में यह बात सामने आयी है कि बंदी सुरक्षा में तैनात कक्षपाल के शौचालय जाने के दौरान ही हाथ से हथकड़ी सरका का वार्ड से फरार हुआ. बालकनी होते हुए इमरजेंसी के पास से सुपर स्पेशलिटी के मुख्य द्वार के पास पहुंचा. वहां पहले काले रंग की बाइक सवार एक युवक जो लाल रंग का शर्ट पहलने हुए था वह इंतजार कर रहा था. आरोपी बंदी उसकी बाइक पर बैठता है. वहां से पोस्टमार्टम हाउस होते हुए गेट नंबर तीन को पार करके मुख्य सड़क पर आता है. वहां से जीरोमाइल की ओर जाता हुआ दिख रहा है. इधर, जिला पुलिस की विशेष टीम फरार बंदी के ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है. उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस ने दबिश बनायी है. जानकारी हो कि एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग के वार्ड नंबर पांच से सोमवार की दोपहर हत्या के आरोपी बंदी धीरज कुमार फरार हो गया था. वह 2019 में हुए अंकज ठाकुर की हत्या के केस में गिरफ्तार होने के बाद 21 अप्रैल 2023 को केंद्रीय कारा में प्रवेश पाया था. उसके पेट में दर्द रोग से ग्रसित होने की शिकायत पर कारा के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 20 अप्रैल 2024 को को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजे जाने की अनुशंसा की. इसके आलोक में उसी दिन बंदी को एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग के वार्ड नंबर पांच में भर्ती कराया गया था. बंदी की सुरक्षा में दो कक्षपाल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है