12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में टायर फटने से स्लीपर बस पलटी, दर्जनभर यात्री जख्मी

बोचहां थाना क्षेत्र के कनहरा में शनिवार की सुबह टायर फटने से एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गये. पुलिस ने बस का पीछे का शीशा तोड़कर जख्मी लोगों को बाहर निकाला़

सिलीगुड़ी से छपरा जा रही थी बस, बोचहां के कनहरा में हुआ हादसा बस में उत्तर प्रदेश के बलिया, छपरा, वैशाली व मुजफ्फरपुर के थे यात्री प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के कनहरा में शनिवार की सुबह टायर फटने से एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गये. पुलिस ने बस का पीछे का शीशा तोड़कर जख्मी लोगों को बाहर निकाला़ इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को पुलिस व 112 की टीम ने सीएचसी बोचहां में भर्ती कराया, जहां से सभी को प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बस में फंसे दो यात्रियों को क्रेन से बस उठाकर उसमें से निकाला गया. बस को क्रेन से बीच सड़क से हटाया गया. यात्रियों ने बताया कि बस शुक्रवार की शाम सिलीगुड़ी से निकली थी, जो छपरा जा रही थी. बोचहां के कनहरा में पहुंचते ही बस के अगले पहिया का टायर फट गया. जिससे अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी़ घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने किसी तरह शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. दुर्घटना में जख्मी ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया, छपरा, वैशाली व मुजफ्फरपुर के थे. सभी सिल्लीगुड़ी से छपरा आ रहे थे. इसमें छपरा के रौशन कुमार सिंह, बलिया के प्रतीक कुमार, कृपाशंकर सिंह इनकी पत्नी कविता सिंह, वैशाली के चकहलाद के उपेंद्र ठाकुर उनकी पत्नी ललिता देवी, वैशाली दाउदनगर के सुदामा कुमार सिंह, उनकी पत्नी ज्योति देवी, सतीश कुमार, जागृति कुमारी, कुलदीप कुमार, यूपी के विनोद गौतम उनकी बेटी श्रेया गौतम, छपरा के जितेश साह, उनकी पत्नी सुनीता देवी, भानु कुमार, विश्वदीप कुमार, मीनापुर के सिवाईपट्टी के मधेपुर की आरती कुमारी समेत कई लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि एक यात्री बस कनहरा में पलट गयी है. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें