सद्भावना के स्लीपर में बैठ गये जनरल के यात्री, छपरा में कराया खाली

स्लीपर क्लास के यात्रियों ने किया ट्वीट, हरकत में आया रेल प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:04 PM

नॉर्दन रेलवे की शिकायत, छपरा आरपीएफ व एसआरपी मुजफ्फरपुर ने लिया एक्शन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

14016 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर होते हुए रक्सौल जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में सोमवार को आरक्षित श्रेणी के कोच में जनरल यात्रियों के बैठे जाने पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गाजीपुर सिटी व बलिया के आसपास स्लीपर कोच में सीट के नीचे तक काफी संख्या में लोग बैठ गये. इसकी वजह से पैर रखने तक की जगह अन्य यात्रियों को नहीं मिल रही थी. इसपर सफर कर रहे यात्रियों ने ट्वीट कर रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की.

यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन में जनरल के दो ही कोच लगाये गये हैं. इसकी वजह से परेशानी हो रही है. कोच के भीतर की तस्वीर को डाल कर सफर में हाे रही मुश्किल के बारे में उन लोगों ने जानकारी दी. नॉर्दन रेलवे की ओर से शिकायत को गंभीरता से लिया गया. इसके बाद आरपीएफ वाराणसी ने छपरा में आरपीएफ इंस्पेक्टर को ट्रेन अटेंड करने के साथ एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को सूचना दी. छपरा में आरपीएफ की टीम ने ट्रेन की बोगियों का निरीक्षण कर खाली करवाया. बता दें कि इन दिनों लगातार अभियान चलने के बाद भी ट्रेन के स्लीपर से लेकर एसी बोगियों में बगैर टिकट वाले घुसकर यात्रा कर रहे हैं. हर दिन इस तरह का मामला सामने आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version