19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लोगों को ब्लेड से जख्मी कर स्मैकियर पहुंचा थाना

चार लोगों को ब्लेड से जख्मी कर स्मैकियर पहुंचा थाना

-नगर थाना क्षेत्र के पांडेय गली बसंती लेन की घटना-घायलों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज -पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर करवा रही इलाज मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के पांडेय गली बसंती लेन में स्मैकियर ने अपने घर में खूब तांडव मचाया. भाई- भाभी समेत चार सदस्यों को ब्लेड मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलों के शरीर पर जगह- जगह ब्लेड लगने से जख्म हो गया है. आरोपी ने घर में जमकर तोड़फोड़ की. मोहल्ले के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, परिवार के सदस्यों को ब्लेड मारने के बाद स्मैकियर भी अपना कपड़ा फाड़कर खून से लथपथ होकर नगर थाने पहुंचा. पुलिस उसको हिरासत में ले ली है. स्मैकियर को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को दिये बयान में कारपेंटर रघुवीर राम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मंगलवार को बैरिया स्थित उसके ससुराल से संपन्न हुई. बुधवार की दोपहर जब वह घर लौटा तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. दुकानदारों को पैसा देने के लिए रखे 10 हजार नकदी गायब था. उसका भाई स्मैक के नशे में धुत था. उससे रुपये लेने की बात पूछा तो वह आक्रोशित होकर घर में तोड़फोड़ करने लगा. विरोध किया तो हाथ में ब्लेड लेकर उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके दोनों हाथ में आधा दर्जन जगहों पर ब्लेड मारा है. इसके बाद बचाने आयी पत्नी मीरा देवी और साला विक्की कुमार समेत परिवार के चार सदस्यों को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया. रघुवीर राम का कहना है कि उसका भाई हमेशा नशे में धुत रहता है. घर में रखे नकदी, मोबाइल, आभूषण चोरी करके बेचकर स्मैक खरीदकर पी लेता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें