15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी का रोड धंसा, पलट रहा इ-रिक्शा व ठेला

स्मार्ट सिटी का रोड धंसा, पलट रहा ई-रिक्शा व ठेला

-सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर एवं धर्मशाला चौक से इस्लामपुर रोड में कई जगहों पर मैनहोल के समीप गड्ढा-शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

मुजफ्फरपुर.

हाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बनी सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर एवं धर्मशाला चौक से इस्लामपुर की सड़क कई जगहों पर धंस गयी है. इससे गड्ढे में पड़ने के बाद ई-रिक्शा व ठेला पलट रहा है. इन दोनों सड़कों का निर्माण सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद स्मार्ट सिटी के अखाड़ाघाट पेरिफेरल एवं सूतापट्टी फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत हुआ है. दो महीने के भीतर सड़क के धंसने व सीवरेज के मैनहोल के ढक्कन के टूटने के बाद कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि, शिकायत के बाद भी स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी व निर्माण एजेंसी की नींद नहीं खुल रही है. इससे आने वाले समय में कोई भी बड़ी घटना-दुर्घटना हो सकती है.

दुकानदार भगवान लाल महतो का कहना है कि कार्य की गुणवत्ता बिलकुल सही नहीं है. सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने व मैनहोल के निर्माण के बाद सड़क को बिना समतल किये ही कालीकरण कर दिया गया है. इससे जगह-जगह ऊंच-नीच है. कपड़ा दुकानदार सिद्धार्थ का कहना है कि टावर से सरैयागंज टावर के बीच कई जगहों पर गड्ढा है. मेरे दुकान के सामने ही सड़क काफी नीच हो गयी है. इससे यहां बार-बार ई-रिक्शा व मालवाहक ठेला पलट जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें